सीतामढ़ी, फरवरी 23 -- शिवहर। तरियानी प्रखंड पंचायत समिति की बैठक शनिवार को प्रखंड प्रमुख प्रीति सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में प्रखंड शिक्षा अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर सदस्यों द्वारा नाराजगी प्रकट करते हुए उनके विरुद्ध विधि संवत करवाई का निर्णय लिया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रखंड पंचायत विकास योजना तैयार करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा जीपीडीपी से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई एवं उसका अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रखंड क्षेत्र में संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा गया। साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया गया। बैठक में पीएम आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग...