मेरठ, नवम्बर 4 -- शहर में चल रहे निर्माण और मरम्मत कार्यों ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। कई प्रमुख मार्गों पर खोदी गई सड़कें और अव्यवस्थित निर्माण कार्यों के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। सुबह से लेकर देर रात तक लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि ऑफिस, स्कूल या बाजार जाने वाले लोगों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है। सेंटर मार्केट, हापुड़ अड्डा, शास्त्रीनगर ( गढ रोड़ ), कचहरी रोड जैसे व्यस्त इलाकों में सड़कों की खुदाई और मरमत के काम के चलते वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। जगह-जगह निर्माण सामग्री फैली होने से सड़कें और भी संकरी हो गई हैं। कई स्थानों पर वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था न होने से लोगों को एक ही रास्ते से आना-जाना पड़ रहा है, जिससे जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है। धूल के कारण इन इलाकों में पैद...