गाजीपुर, अगस्त 5 -- गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सीडीओ संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यो के प्रगति की जानकारी सीडीओ ने विभागवार लिया। संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ ने विभागवार विभागों में आवास विकास परिषद, निर्माण खण्ड वाराणसी, प्रथम, सीएण्डडीएस, जल निगम जौनपुर, उत्तर प्रदेश जल निगम शहरी और ग्रामीण गाजीपुर, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्र विभाग, सिचाई निर्माण खण्ड, वाराणसी, सीएलडीएफ यूपी सिडको, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड वाराणसी, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड आजमगढ़ इकाई, राजकीय...