सीतापुर, नवम्बर 24 -- सीतापुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति एवं जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिसमें उन्होंने निर्देश दिये कि कस्तूरबा गांधी विद्यालयों एवं पीएम श्री विद्यालयों का नियमित निरीक्षण किया जाये और हास्टल, सीसीटीवी, किचेन, उपस्थिति एवं सुरक्षा व्यवस्था की गहनता से जांच की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त प्रकार के भुगतान एवं मानदेय का भुगतान समय से किया जाये। शिक्षकों के सेवा संबंधी प्रकरणों, भुगतानों, अवकाश स्वीकृति आदि का समय से निस्तारण किया जाये। उन्होंने कस्तूरबा गांधी विद्यालयों एवं पीएम श्री विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर छात्र एवं अध्यापक उपस्थिति में सुधार के निर्देश दिये। ...