कौशाम्बी, अगस्त 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। सम्राट उदयन सभागार में गुरुवार को जिले में निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा डीएम मधुसूदन हुल्गी ने की। इस दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं के जिम्मेदारों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष, एकेडमिक ब्लॉक व कंप्यूटर लैब के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान कहा कि 15 सितंबर तक सभी निर्माण कार्य पूर्ण करा लिए जाए। इसके साथ ही उन्होंने जिला समन्वयक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को निरन्तर भ्रमण कर निर्माण कार्यों का अनुश्रवण करने के निर्देश दिए। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कंप्यूटर लैब का निर्माण का समयबद्ध न कराने, लम्बित रखने पर कार्यदाई संस्था ...