सिद्धार्थ, जुलाई 13 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। भारतभारी नगर पंचायत में सीसी सड़क निर्माण कार्य का शनिवार को चेयरमैन चंद्र प्रकाश चौधरी ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। खामियां मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। चेयरमैन ने वार्ड नंबर 10 उर्मिला नगर के मनोहरपुर में सीसी सड़क का निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने सड़क निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सामग्रियों की गुणवत्ता परखी। चेयरमैन ने बताया कि नगर में हो रहे निर्माण कार्यों की लगातार देख-रेख की जा रही है। निर्माण के दौरान गुणवत्ता मानक के अनुरूप होना सुनिश्चित किया गया है। किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को भी निर्देशित किया। इस दौरान रवींद्र शर्मा, प्रेम पांडेय, धर्मेश पांडेय, सुधांशु...