रिषिकेष, अक्टूबर 13 -- पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे नाला निर्माण कार्य एवं सड़क सुधार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदारों को गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। सोमवार को ऋषिकेश विधायक व पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल श्यामपुर पहुंचे। वहां उन्होंने हाईवे किनारे चल रहे नाला निर्माण कार्य एवं सड़क सुधार कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह नाला निर्माण कार्य लगभग तीन करोड़ की लागत से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य वर्षा के दौरान जलभराव की समस्या को समाप्त करना और आसपास के क्षेत्रों में बेहतर जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिससे आमजन को आवाजाही ...