चम्पावत, जुलाई 29 -- डीएम मनीष कुमार ने एबट माउंट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखने और समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। मंगलवार को डीएम ने एबटमाउंट का निरीक्षण किया। उन्होंने पर्यटन केन्द्र के रुप में विकसित करने के लिए 99.30 लाख की लागत से मरोड़ाखान से एबटमाउंट तक 2.5 किमी लंबी सड़क का सुधारीकरण कार्य देखा। उन्होंने रिटेनिंग वॉल, ब्रैस्ट वॉल, स्क्रबर, इंटरलाकिंग टाइल्स सहित अन्य निर्माण की गुणवत्ता की समीक्षा दी। केएमवीएन की ओरRs.से 31.55 लाख की लागत से निर्माणाधीन सनराइज़ और सनसेट डैक का भी निरीक्षण किया। 58.46 लाख की लागत से लगाए जा रहे अग्निशमन यंत्रों की स्थापना की भी समीक्षा की। इसके अतिरिक्त डीएम ने 131.19 लाख रुपये की लागत से निर्मित हेलीपैड का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि एबटमाउ...