सहारनपुर, मई 12 -- सहारनपुर उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम (यूपी सिडको) निर्माण परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट योजना लागू करेगा। योजना के तहत प्रोजेक्टस पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर लखनऊ से ही नजर रखी जा सकेगी। सबसे पहले 50 निर्माणाधीन योजनाओं में यह कैमरे लगाए जाएंगे। सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता में यूपी सिडको चेयरमैन व महानगर भाजपा प्रभारी वाईपी सिंह ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से जिले में दो परियोजनाओं का निर्माण कराया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज में 16.62 करोड़ रुपये की लागत से क्रिटिकल केयर यूनिट बन रही है जिसका करीब 60 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है। यही नहीं, मेडिकल कॉलेज परिसर में ही 20.82 करोड़ से नर...