बरेली, जनवरी 22 -- ग्राम पंचायत तुरसा पट्टी में निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितताएं, गबन, घटिया सामग्री का प्रयोग करने, समय से अभिलेख न देने के लिए ग्राम प्रधान और संबंधित सचिव को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। डीएम ने ग्राम प्रधान को वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियों के प्रयोग से विरत करते हुए निलंबित कर दिया है। सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। ग्राम पंचायत तुरसा पट्टी में गोलमाल की शिकायत के बाद प्रारंभिक जांच कराई गई थी। जांच में प्रथम दृष्टया करीब दो लाख रुपये का गोलमाल सामने आया था। इस पर प्रधान जायदा बेगम, सचिव अक्षय गुप्ता आदि से जवाब तलब किया गया। प्रधान ने उत्तर दिया। सचिव ने कोई जवाब नहीं दिया। जांच के दौरान तुरसा पट्टी के मजरा पट्टी में लेखराज के घर से तेजराम के घर तक खड़ंजा मरम्मत और पुत्तन मंसूरी के घर से शंकर लाल क...