बिजनौर, मई 16 -- डीएम जसजीत कौर ने गुरुवार को रावली बैराज रोड पर बनने वाले निर्माण अधिनियम बांधों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने महर्षि कण्व आश्रम में संचालित निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। एक माह पूर्व निरीक्षण में उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन न होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और कार्यदाई संस्था के अधिकारी को शो काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। गुरुवार को डीएम द्वारा निर्माण अधीन बंधों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड- 5 को निर्देशित किया गया कि माह मई के अंत तक सभी बांधों के निर्माण का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के आधार पर पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी स्तर पर गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण कटाव का अंदेशा न रहे। कण्व ऋषि आश्रम में संचालित निर्माण कार्यों के निर्देशों का अनुपालन न होने पर उन...