सिद्धार्थ, मार्च 20 -- सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागर में वृहद निर्माण से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं की ओर से कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जनपद में कराए जा रहे निर्माण कार्यों को समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने का निर्देश दिया। डीएम ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि भूमि से संबधित किसी भी कार्यदायी संस्था का प्रकरण लम्बित नहीं होनी चाहिए। सीएनडीएस विभाग के अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें हैंडओवर कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि गांव में सीसीरोड का निर्माण गुणवत्तापूर्ण कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...