मऊ, सितम्बर 24 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आधारित निर्माण कार्यों के 26 परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर हुई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि कार्यों को पूर्ण कराने में समयसीमा का विशेष ध्यान दें। कार्यदाई संस्थाओं द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य हो इसका भी ध्यान संबंधित अधिकारी दें। निरीक्षण के दौरान मानकों के अनुरूप कार्यों को न पाए जाने पर संबंधित अधिकारी सहित संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए बताया कि जिन परियोजनाओं के कार्य अधूरे हैं, उन्हें समय से पूर्ण कराएं और जिसमें धनराशि की कमी है, उसमें अपने संबंधित मुख्यालय से बजट की मांग कर लें, जिससे समय अवधि के अंतर...