नैनीताल, फरवरी 17 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने सोमवार को डीएसबी परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कुलपति प्रो. रावत ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि परिसर में जारी मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को एक आंतरिक समिति गठित की जाए। कहा कि मरम्मत कार्य की पूरी भुगतान राशि जारी करने से पहले उसकी जांच एक थर्ड पार्टी विशेषज्ञ से करवाई जाएगी। इसके लिए आईआईटी रुड़की, दिल्ली या देहरादून से विशेषज्ञ बुलाए जाएंगे, जो कार्य की गुणवत्ता का मूल्यांकन करेंगे। संतोषजनक रिपोर्ट मिलने के बाद ही भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही कुलपति ने गर्ल्स हॉस्टल के मार्ग पर छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द रेलिंग लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रो. एमसी जोशी, प्रो...