चम्पावत, सितम्बर 29 -- चम्पावत। लोहाघाट नगर में सरकारी भूमि पर देवदार के हरे वृक्षों से संबंधित मीडिया रिपोर्टों को डीएम ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन बनाए रखना आवश्यक है। डीएम ने कहा कि चाहे नगर क्षेत्र में देवदार के वन हो या निर्माणाधीन परियोजनाएं, सभी स्थानों पर वृक्षों के संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। इसी कड़ी में निर्माणाधीन विज्ञान भवन परिसर में प्रस्तावित सड़क के लिए देवदार वृक्षों के कटान को रोकते हुए निर्देश दिए गए हैं कि सड़क का निर्माण इस प्रकार किया जाए जिससे पेड़ सुरक्षित रह सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...