अयोध्या, नवम्बर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। शहर के वीआईपी क्षेत्र सिविल लाइन में ही कई ऐसे मार्ग हैं जहां रात में अंधेरा रहता है। वह चाहे रेलवे स्टेशन मार्ग हो या तहसील सदर चौराहा। भारतीय स्टेट बैंक के आगे तिराहे पर कोई हाईमास्ट नहीं लगा है जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों और यात्रियों को अंधेरे में देर रात को गुजरने में डर रहता है। सिविल लाइन इलाके में पेयजल की भी दिक्कत है। वीआईपी क्षेत्र में ही अंधेरा रहता है। इस बारे में अशफाक उल्ला खां के पार्षद अखिलेश पाण्डेय का कहना है कि सिविल लाइन क्षेत्र में कई प्रमुख चौराहों पर पूरी रात अंधेरा रहता है। जैसे रेलवे और बस स्टेशन से आने जाने वाले यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी होती है। सड़क चारों तरफ सीएम डैश बोर्ड से सीवर और पेयजल पाइप लाइन के साथ सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिससे सड़क खुदी हुई...