कौशाम्बी, जून 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को कलक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में एक करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं के कराये जा रहें निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने धीमी प्रगति पाये जाने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई। हिदायत दिया कि समय पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य पूरा कराएं। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि चल रहें निर्माण कार्यों का किया जाने वाला भुगतान ठेकेदारों को ससमय कर दिया जाए। भुगतान सम्बन्धित किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए। कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण करायें। किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। सर्वप्रथम उन...