सीतापुर, जनवरी 3 -- लहरपुर/केसरीगंज, संवाददाता। जिलाधिकारी डाॅ. राजागणपति आर ने शनिवार को नगर पालिका परिषद लहरपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। जहां निर्माण कार्यों की पत्रावलियों में कमी मिलने पर ईओ को स्पष्टीकरण और पटल बाबू को चेतावनी पत्र जारी किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण अधिष्ठान कक्ष में नाली निर्माण के कार्यों एवं अन्य निर्माण पत्रावलियों का अवलोकन करते हुये कमियां मिलने पर ईओ का स्पष्टीकरण का निर्देश दिया। वहीं जल निकासी योजना की पत्रावलियों में कमियां और कार्य पूरा न होने पर ईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं पटल बाबू मुशीर अहमद को चेतावनी पत्र जारी किये। जिलाधिकारी ने नगरीय झील एवं तालाब आदि की पत्रावलियों का भी अवलोकन किया, जिसमें कमियां मिलने पर कार्य ससमय पूर्ण न होने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश संबंधित को दिये। ज...