पटना, दिसम्बर 7 -- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री संजय कुमार सिंह ने रविवार को विभाग मुख्यालय भवन का स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान 83 करोड़ 24 लाख की लागत से निर्माणाधीन भवन के सभी घटको की तकनीकी गुणवत्ता की विस्तृत जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि निर्माण कार्य की सतत निगरानी के लिए विभाग की एक विशेष टास्क टीम बनेगी। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने यह भी बताया कि विभाग प्रदेशभर में बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण के तहत क्षेत्रीय, अंचल, प्रमंडल तथा अवर-प्रमंडलीय कार्यालय भवनों एवं जल-जांच प्रयोगशालाओं के निर्माण कार्य को तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है। इससे विभागीय कार्य क्षमता में वृद्धि होगी और आम जनता को अधिक सुव्यवस्थित एवं बेहतर सेवाएं उपलब्ध होंगी। इस मौके पर विभागीय सचिव पंकज कुमार पाल, विशेष सचिव संजीव कुमा...