औरैया, नवम्बर 6 -- कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक में जनपद प्रभारी मंत्री, महिला कल्याण एवं बाल विकास (पुष्टाहार) राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और मानकों से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों की भौतिक प्रगति व गुणवत्ता की नियमित जांच कराई जाए ताकि शासन की धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित हो सके। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उन्हें तत्काल संबंधित विभागों को हस्तांतरित किया जाए ताकि उनका उपयोग जरूरतमंदों के हित में किया जा सके। उन्होंने लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पात्र लाभार्थियों का चयन किया जाए, जिससे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्...