भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। नई सरकार एक्शन मोड में है। भवन निर्माण विभाग ने अब प्रदेश भर में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच के लिए सामग्रियों की लैब टेस्ट होगी। जिलों से मंगाई गई निर्माण सामग्रियों की जांच पटना के केन्द्रीय प्रयोगशाला में कराई जाएगी। इसको लेकर भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (गुणवत्ता अनुश्रवण) ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को आदेश भेजा है। जिलों में तैनात कार्यपालक अभियंताओं को निर्माण स्थल से ईंट, क्यूब, बालू, गिट्टी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने को कहा है। विभाग के नये फरमान से जिला स्तर पर काम कर रहे संवेदकों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। कार्यपालक अभियंताओं को भेजे गए पत्र में कहा गया कि प्रमंडल अन्तर्गत चल रही सभी योजनाओं के ढुलाई कार्यों के सभी स्तरों का क्यूब मॉउल्ड (6 पीस) यानी (3 पीस 7 द...