सीतापुर, नवम्बर 16 -- सीतापुर, संवाददाता। जनपद में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखने के लिए जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता की जांच मौके पर ही कराई और निर्माण कार्य की योजना का डिजाइन, स्वीकृत बजट, उपयोग होने वाली सामग्री का विवरण, परीक्षण रिपोर्ट आदि की गहनतापूर्वक समीक्षा की। उन्होंने गौरिया भिठौरा मार्ग से रामनगर सम्पर्क मार्ग, लोधखेरवा मार्ग से गौशाला होते हुए बड़ी कुसौली मार्ग से पानी टंकी होते हुए पोल्ट्री फार्म तक, गंगापुर नसिरापुर से महसुई मार्ग, चैरासी कोसीय परिक्रमा मार्ग के लिए कोरौना से रामगढ़ चीनी मिल सम्पर्क मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, कल्ली-नैमिषारण्य-पनाहनगर मार्ग से बिलरायां मार्ग से नैमिषारण्य मार्ग तक बाईपास का निर्माण कार्य, 84 कोसी...