महाराजगंज, अक्टूबर 28 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने विभिन्न विभागों की सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति की समीक्षा की। विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं तथा शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि सीएम डैशबोर्ड शासन की प्राथमिकताओं का दर्पण है। इसके माध्यम से सभी योजनाओं की प्रगति का रियल टाइम मूल्यांकन किया जाता है। अतः प्रत्येक विभाग यह सुनिश्चित करे कि उनके द्वारा अपलोड किए जाने वाले आंकड़े समयबद्ध, सटीक और अद्यतन हों। उन्होंने विशेष रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, कृषि, मनरेगा, आवास और औद्योगिक विकास से जुड़े सूचकों की बिंदुवार समीक्षा की। जिलाधिकारी ने पर्यटन परियोजनाओं की गति तेज करने का निर्देश दिया। साथ ही विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं को वित्तीय प्रगति को समयबद्ध तरीके से ...