बदायूं, सितम्बर 16 -- बदायूं। डीएम अवनीश राय ने सोमवार के लिए कलक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं एवं सड़क निर्माण के कार्यों के साथ मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। डीएम ने कहा कि सभी निर्माणाधीन परियोजना निर्धारित अवधि में प्रत्येक दशा में पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं उनके हस्तांतरण की कार्रवाई पूर्ण की जाये। यदि किसी परियोजना में धन के अभाव की कोई समस्या आ रही है तो पत्र भेजकर बजट की मांग की जाये। डीएम ने मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन कार्यक्रमों/योजनाओं में प्रगति कम है उन कार्यक्रमों में प्रगति करना तय करें। डीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, गोशाला निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्द...