मुंगेर, मई 22 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि 23 मई शुक्रवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के आगमन को लेकर जहां रेल व सिविल प्रशासन हाई अलर्ट है। वहीं मांगों को लेकर जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा ने बुधवार को नयागांव में एक बैठक कर रेल प्रशासन से समय निर्धारित करने तथा निर्माण कारखाना का दर्जा, एलएचबी कोच वर्कलोड, मेट्रो, मेमो एवं वाईलेग की सौगात लेकर आने की मांग की है। अन्यथा रेलमंत्री का घेराव कर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। बैठक की अध्यक्षता सीपीआई जिला सचिव सजीवन सिंह ने की। तथा संचालन बसपा के जिला प्रभारी कृष्णानंद राउत ने की। मौके पर कृष्णानंद राउत, जाप के निवर्तमान जिला अध्यक्ष पप्पी उर्फ पप्पू यादव, लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत झा, विकास मंच के जिला अध्यक्ष सुबोध तांती ने सामूहिक रूप से कहा कि जमालपुर रेल कारखान...