मऊ, जुलाई 26 -- मऊ। आजमगढ़ मोड़ से गाजीपुर तिराहा तक शुक्रवार को रन फार लेबर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान श्रम विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के बाबत निर्माण कामगार श्रमिकों को जानकारी दी गई। सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि निर्माण कामगार श्रमिकों को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग की ओर से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से परिचित कराना। साथ ही श्रमिकों का पंजीयन, नवीनीकरण के लिए अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करना था। बताया कि कार्यक्रम में बोर्ड के लोगों एवं विभाग के नाम का टी-शर्ट एवं कैप का वितरण श्रमिकों को किया गया। प्रदेश ए...