छपरा, फरवरी 15 -- छपरा, एक संवाददाता। जिले के रिविलगंज निर्माण कामगारों का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को डीएम से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया है कि रिविलगंज के 60 निर्माण कामगारों ने चार साल पहले श्रम विभाग में निबंधन कराया। यहां तक कि आपदा विभाग ने कामगारों को प्रशिक्षण भी दिया लेकिन सरकार की इस योजना से कामगार वंचित हैं। कामगारों की मांग पर डीएम ने सहानुभूति पूर्वक विचार कर लाभ मुहैया कराने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में सीपीआई के जिला सचिव रामबाबू सिंह के अलावा निर्माण कामगार संघ के चन्द्र भूषण पंडित, शशिभूषण गिरि व शुभनारायण महतो शामिल थे। बच्चों के विवाद में मारपीट में चार घायल,दो प्राथमिकी दर्ज तरैया। सरेया रत्नाकर गांव में बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों में अ...