गंगापार, जुलाई 7 -- थाना क्षेत्र के सोनवै गांव में न्यायालय के रोक के बावजूद कुछ दबंग पड़ोसी की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं। पीड़ित व्यक्ति पुलिस से काम रोकने की गुहार लगा रहा है, लेकिन पुलिस मामले को टरका दे रही हैं। लालापुर थाना क्षेत्र के सोनवै गांव निवासी तारा देवी पत्नी भगवान दास की का बंटवारा का वाद न्यायालय उपजिलाधिकारी के यहां विचाराधीन है। अग्रिम सुनवाई की तिथि तक के लिए न्यायलय ने यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश संबंधित राजस्व कर्मियों व लालापुर पुलिस को दे रखा है। बावजूद इसके भी विपक्षी दबंगई पूर्वक धड़ल्ले से निर्माण कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...