गाज़ियाबाद, जनवरी 1 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम थाने में निर्माण कंपनी संचालक ने साझेदारी कर 2.11 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब साझेदार उन्हें धमकी भी दे रहा है। इंदिरापुरम क्षेत्र के ज्ञान खंड दो में रहने वाले नितिन शर्मा एक निर्माण कंपनी चलाते हैं। नितिन शर्मा के अनुसार दिसंबर 2023 में मेगा माउंड नाम से कंपनी चलाने वाले योगेश मेहरा से उनकी मुलाकात हुई। योगेश मेहरा ने उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की और अपनी सिविल निर्माण कंपनी को सक्षम बताया। उन्होंने योगेश मेहरा के आश्वासन पर पांच करोड़ रुपये की एक परियोजना में उन्हें भागीदार बनाया और पूरी जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी। आरोप है कि कार्य पूरा होने से पहले जब खातों की जांच की गई तब पता चला कि योगेश मेहरा की कंपनी ने उनकी कंपनी से धोखाधड़ी क...