मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, वसं। मरीन ड्राइव रोड पर रामेश्वर सिंह कॉलेज के पास पसरी धूल को स्मार्ट सिटी के तहत काम कराने वाली निर्माण कंपनी ने सोमवार को हटवाया। यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के एमडी सह नगर आयुक्त विक्रम विरकर के निर्देश पर हुई। इस रोड पर धूल उड़ने से होने वाली परेशानी को लेकर एमएससीएल के अधिकारियों से लोग लगातार शिकायत कर रहे थे। लोगों का आरोप था कि धूल उड़ने के कारण सड़क पर वाहन चलाना खतरनाक हो गया है, जबकि निर्माण कार्य में लगी कंपनी के अधिकारियों से इसकी शिकायत के बाद भी कुछ नहीं किया जा रहा है। न तो नियमित तौर पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है और न निर्माण स्थल पर सुरक्षा के कोई प्रबंध किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...