मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के स्टेशन रोड में बुधवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने निर्माण कंपनी के मैनेजर राकेश कुमार के बैग से 50 हजार रुपये उड़ा लिए। वह सदर थाना क्षेत्र के पताही गांव के रहने वाला है। उन्होंने सुबह करीब 11 बजे कलमबाग चौक स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा से 1.50 लाख रुपये की निकासी की थी। रुपये को पिट्ठू बैग में रखकर पीठ पर टांग स्कूटी से स्टेशन रोड स्थित एक होटल में जा रहे थे। होटल से महज 20 कदम पहले घटना हुई। इसकी जानकारी मिलते ही नगर थानेदार शरत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित व आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की। इसके बाद मामले की जांच में जुट गए। इस संबंध में पीड़ित ने नगर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। इसमें एक बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों को आरोपित किया है। पीड़ित...