मुरादाबाद, सितम्बर 29 -- मुरादाबाद। कुन्दरकी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के अतिरिक्त डॉरमेट्री, टॉयलेट ब्लॉक एवं कंप्यूटर लैब के अधूरे निर्माण को लेकर सीडीओ नाराज हो गईं। कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने बालिकाओं को डिजिटल लर्निंग और प्रयोगात्मक शिक्षा से जोड़ने के उपाय के निर्देश दिए। भीकनपुर स्कूल में मिशन शक्ति के जागरूकता अभियान के तहत बालिकाओं से बातचीत की। कुछ छात्र यूनिफॉर्म में नहीं पाए गए। विद्यालय के बाहर कूड़ा को लेकर खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी की क्लास ली। कुलवाड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के अनुपस्थित बच्चों को बुलाने के निर्देश दिए गए। केंद्र को जर्जर अवस्था ...