प्रयागराज, जून 3 -- प्रयागराज। एमएनएनआईटी का विद्युत अभियांत्रिकी विभाग में शैक्षिक सत्र 2025-26 से 'साइबर-फिजिकल सिस्टम में विशेषज्ञता वाला नया एमटेक प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। यह कार्यक्रम निर्माण, स्वास्थ्य सेवा, आटोमोबाइल, स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में साइबर फिजिकल सिस्टम के पेशेवरों की तेजी से बढ़ती मांग और इंडस्ट्री 4.0 की आवश्यकताओं के अनुरूप डिजाइन किया गया है। इससे निर्माण उद्योग को नई धार देने वाले विशेषज्ञ तैयार होंगे। जिससे स्मार्ट फैक्ट्रियों में मशीनों के आपसी संवाद (मशीन टू मशीन संचार) और निर्णय लेने की क्षमता को बेहतर बनाकर उत्पादन दर और गुणवत्ता में वृद्धि की जा सकेगी। इसमें कंट्रोल, कंप्यूटिंग, कम्युनिकेशन, मशीन लर्निंग, इंटरनेट आफ थिंग्स (आईओटी), एस्टीमेशन, मल्टी एजेंट रोबोटिक्स सिस्टम्स और आप...