चंदौली, मई 24 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। बहुमंजिला इमारतों और बिना नक्शा पास कराए हो रहे निर्माण के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण की कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत वीडीए टीम ने शुक्रवार को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पीडीडीयू नगर सहित मढ़िया, गिधौली, चंधासी, सतपोखरी, बेचूपुर और टेंगरा मोड़ में कार्रवाई की। इसमें कुल आठ बहुमंजिला इमारतों को सील कर दिया गया। इससे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। वीडीए के जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश और अवर अभियंता अशोक यादव विभागीय टीम के साथ शुक्रवार को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया पहुंचे। जहां उन्होंने बगैर नक्शा पास कराए रतनदीप सिंह और नरेश यादव के बन रहे होटल और मकान को सील कर दिया। वही गिधौली में संतोष गुप्ता के निर्माणाधीन मकान को सील किया गया। ततपश्चात टीम चंधासी पहुंची। जहां अनिल अग्रवाल के बहुम...