गुमला, अक्टूबर 14 -- गुमला। जिला मुख्यालय से सटे चंदाली स्थित निर्माणाधीन स्ट्रोटर्फ हाकी स्टेडियम के निर्माण स्थल से चोरी का मामला सामने आया है। निर्माण कार्य देख रहे सुपरवाइजर राकेश कुमार महतो ने थाने में लिखित शिकायत देते कार्रवाई की मांग की है। सुपरवाइजर के मुताबिक नौ अक्टूबर कर रात निर्माणस्थल पर रखे करीब 40हजार रूपये के स्टील रड चोरी कर ली गयी है। इधर सोमवार को चंदाली में बन रहे इंटरनेशनल हांकी स्टेडियम के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने डीएसओ प्रवीण कुमार के साथ साझा के अभियंतो की टीम मौके पर पहुंची। अभियंताओं ने निर्माण कार्यो की क्वालिटी का निरीक्षण किया और ढलाई सहित अन्य विंग में तयशुदा प्रावधान के तहत गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने के निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...