हाथरस, अगस्त 5 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता । कासगंज रोड स्थित कार्यदायी निमार्णधीन संस्था के कर्मचारी ने देर रात्रि लोहे की सरिया चोरी करते हुए स्कूटी सहित दो युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है। प्रवीन कुमार पुत्र प्रेम सिंह यादव निवासी कोयला थाना मिरहची एटा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि इंफ्रा प्रोजेक्ट कासगंज बरेली रोड निर्माण जारी है। सोमवार की देर रात्रि पवन कुमार व गाड़ी चालक रितेश तिवारी के साथ रात्रि गस्त कर रहे था। तभी कासगंज रोड पर गांव टोंगलपुर के सामने निर्माणाधीन पुलिया पर पहुंचे तो देखा 2 व्यक्ति सरिया काट कर रख रहे हैं। उन्होंने अपने नाम मौकम उर्फ गौतम सिंह निवासी नगला भूड व दूसरे ने मानपाल सिंह निवासी महापुर सकरौली एटा बताया। बताया कि सरिया चोरी कर कबाड़ियों को बेच देते हैं। दोनों को 70 किलो सरिया तथा स्कूटी...