आगरा, मई 10 -- क्षेत्र में निर्माणधीन हाइवे के तहत पंचकोसीय मार्ग पर कार्य चल रहा है। निर्माणदायी संस्था पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग को अनदेखा करते हुए रास्ता बंद कर रही है। जबकि यहां अंडरपास की जरूरत है। पंचकोसीय परिक्रमा के आवागमन के लिए जिला प्रशासन से हाइवे पर अंडरपास के निर्माण की मांग की है। शुक्रवार को शूकर क्षेत्र समाज सेवा समिति संयोजक एवं ब्राह्मण कल्याण सभा संस्थापक अध्यक्ष शरद कुमार पांडेय के नेतृत्व में ब्राह्मण कल्याण सभा के पदाधिकारी व सदस्य कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। यहां ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन के समक्ष अपनी समस्या रखी। ज्ञापन में बताया है कि प्रत्येक एकादशी को पंचकोसीय परिक्रमा का आयोजन होता है। इस दौरान सैंकड़ों लोग सोरों की परिक्रमा लगाते हैं। इन दिनों हाइवे का निर्माण कार्य जारी है। संबंधित कार्यदायी संस्था पंचकोसीय प...