आगरा, नवम्बर 11 -- जनपद में निर्माणाधीन हाइवे पर अफजलपुर कांतौर ग्राम पंचायत क्षेत्र में अंडरपास नहीं बनाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश बना है। ग्रामीण पुन: धरना पर बैठ गए हैं। संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा ने भी धरना को समर्थन दिया है और अंडरपास नहीं बनाए जाने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है। ग्राम पंचायत अफजलपुर कातौर में निर्माणाधीन हाइवे पर अंडरपास नहीं बनाया जा रहा है। इसकी वजह से ग्रामीणों को आवागमन के लिए पांच से छह किमी घूमकर आना जाना पड़ेगा। अंडरपास बनवाने की मांग को लेकर पूर्व में ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। क्षेत्रीय विधायक के आश्वासन पर धरना स्थगित हो गया था, लेकिन लंबे समय के बाद भी उनकी मांग को लेकर कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। इसकी वजह से ग्रामीण पुन: धरना पर बैठ गए हैं। संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा ने भी ...