काशीपुर, दिसम्बर 27 -- काशीपुर, संवाददाता। किसान विकास क्लब (उत्तराखंड) की मासिक बैठक में किसानों से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हुए उनके समाधान को लेकर निर्णय लिए गए। शुक्रवार को अनाज मंडी स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में वीर एवं साहसी गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर उन्हें नमन कर उनके त्याग और बलिदान को स्मरण किया गया। क्लब के उपाध्यक्ष सरदार अर्जुन सिंह ने किसानों को गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। बैठक में क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने मुरादाबाद-काशीपुर के बीच बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-734 के निर्माण में अनियमितताओं पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सड़क के भरान में मिट्टी की जगह फैक्ट्रियों से निकलने वाला सफेद रंग का केमिकल युक्त अपशिष्ट और काली राख डाली जा रही है। किसानो...