चतरा, नवम्बर 3 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। प्रखंड के कदगावां कला पंचायत के मंझौली गांव में आरईओ विभाग द्वारा सड़क निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माणाधीन है। तीन हिस्सा सड़क का निर्माण कर दिया गया है। शेष बचे कुछ भाग में काम नहीं किया गया है। पुरानी सड़क से बोल्डर को हटा दिया गया है। जिससे सड़़क पर चलना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में पिछले कई माह से सड़क निर्माण कार्य को विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है। अब हालत इतनी खराब हो गई है, कि सड़क पर होकर लोगों को गुजरना मुश्किल हो गया है। बारिश के कारण सड़क किचड़मय हो गया है। जिस कारण आवाजाही में परेशानी हो रही है। मदन राणा, रामभरोस राणा, बीरेंद्र राणा, भागी राणा, रामाशीष राणा समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक और विभाग की लापरवाही से सड़क की ऐसी दुर्दशा हुई है। इस मौसम के तुरंत बाद अगर कार्य पूरा नहीं क...