जमुई, अक्टूबर 6 -- बरहट। निज संवाददाता एक कहावत है चोर-चोर मौसेरा भाई। ठीक ऐसा ही मामला ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों में देखने को मिल रहा है। बरहट के तमकुलिया से भरकहुआ होते हुए कुंदर बॉर्डर तक बन रहा करीब 7.3 किमी लंबी सड़क देखने के बाद ग्रामीणों ने यह कहना शुरू किया है। ग्रामीण बन रहे सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़ा किया है। देवाचक गांव के पास निर्माणाधीन सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो चुका है जिससे राहगीर और स्कूली बच्चों का चलना मुश्किल हो गया है। पंचायत के उपमुखिया प्रकाश शर्मा समेत ग्रामीण संजय तांती, किशोर तांती, शत्रुघ्न यादव, अशोक तांती, हीरा यादव सहित कई अन्य ने बताया कि निर्माण कार्य संवेदक द्वारा एक माह पूर्व शुरू किया गया था। लेकिन सड़क पर चिप्स, मेटल और मोरम डालने के बजाय संवेदक द्वारा सिर्फ मिट्टी बिछा दि...