बागपत, जून 6 -- रटौल-घिटौरा मार्ग स्थित निगार फार्म हाउस के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में डगरपुर के युवक की मौत हो गई। निर्माणाधीन सड़क पर बाइक फिसलने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हुए, जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। डगरपुर गांव का 40 वर्षीय मंगल पुत्र लिखिचंद किसी कार्य से रटौल आया हुआ था। लौटते समय जैसे ही वह निगार फार्म हाउस के पास पहुंचा, तो उसकी बाइक सड़क पर फिसल गई और वह बुरी तरह घायल हो गया। उसी मार्ग से पीछे आ रहे गांव के युवक महबूब और प्रदीप ने तुरंत मंगल को पास के एक निजी नर्सिंग होम ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर मंगल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, लेकिन प...