मऊ, जुलाई 18 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कटघर संजर उर्फ तेंदुआर में बुधवार की रात में हुई बारिश के चलते निर्माणाधीन मार्ग को रुकवाने वाले शिकायकर्ता के घर में पानी जमा हो गया। गुरुवार की सुबह पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान की मौजूदगी में मामले को हल कराते हुए जल निकासी की व्यवस्था बनवाई। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटघर संजर ऊर्फ तेंदुआर के राजस्व बस्ती राजापुर मंे रास्ते में जल जमाव की समस्या के मद्देनजर लोगों की सहमति पर ग्राम प्रधान मिट्टी डाल सड़क को ऊचा करवाया जा रहा था। कार्य शुरू होने के बाद किन्हीं कारणों से चन्द्रपति आदि ने रास्ता निर्माण को रोक दिया था, जिसके कारण कार्य अधूरा था। बुधवार की रात अचानक हुई तेज बर्षा से सड़क के दोनों तरफ पानी रुक गया। जिसके चलते कार्य में रुकावट करने वाले के पटीदार शिकायकर्ता मंशा प...