खगडि़या, मार्च 19 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड क़े पश्चिमी क्षेत्र को अनुमंडल से जोड़नेवाली जीएन बांध पर निर्माणाधीन सड़क क़े निर्माण शुरू किए जाने के एक दशक से अधिक समय बाद भी आज तक कार्य पूरा नहीं हो सका है। वर्तमान में परबत्ता प्रखंड क़े कबेला व गोगरी प्रखंड क़े मुश्कीपुर क़े बीच 3.5 किलोमीटर सड़क अभी भी अधूरा पड़ी है। आज इस निर्माणाधीन सड़क की स्थिति यह है कि गत कई वर्ष पूर्व संवेदक द्वारा की गई गिट्टी का छिड़काव स्थानीय यात्रियों क़े लिए जानलेवा बनी हुई है। इतना क़े बावजूद भी विभाग क़े अधिकारी की कुंभकरनी नींद नहीं खुली है। सबसे चौकाने बाली बात तो यह है की संवेदक ढीठ बने हुए हैं। प्राप्त जानकारी क़े अनुसार परबत्ता प्रखंड क़े पश्चिमी क्षेत्र को अनुमंडल से जोड़ने क़े लिए वर्ष 2010-11 में एक करोड़ 94 लाख की राशि से जीएन बांध पर सड़क निर्माण शुरू किया ग...