सहरसा, दिसम्बर 20 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव नगर पंचायत स्थित कलावती 2 उच्च विद्यालय के खेल मैदान में निर्माणाधीन प्रखंड स्तरीय स्टेडियम के पवेलियन में घटिया ईंट एवं सीमेंट के उपयोग से आक्रोशित ग्रामीण युवाओं ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए निर्माण कार्य बंद करवा दिया। युवाओं का आरोप है कि संवेदक द्वारा मानक के विपरीत निर्माण कराया जा रहा है, जिससे स्टेडियम की गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैं। विरोध कर रहे ग्रामीण युवाओं एवं वार्ड पार्षद रवि शंकर झा तथा रौशन कात्यायन ने बताया कि निर्माणाधीन पवेलियन में सीमेंट की ईंट (ब्लॉक) लगाने का प्रावधान है, लेकिन इसके विपरीत घटिया गुणवत्ता की लाल ईंटों से निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ ही निर्माण में निम्न गुणवत्ता के सीमेंट के उपयोग का भी आरोप लगाया गया। युवाओं ने कहा कि यदि समय...