हल्द्वानी, जून 30 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता कुमाऊं कमिश्नर व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सोमवार को स्वामी राम स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। वर्तमान में 40 बेड की क्षमता वाली इस कैंसर यूनिट को 38 करोड़ रुपये की लागत से 150 बेड तक विस्तारित किया जा रहा है। इस दौरान कमिश्नर ने कार्यदायी संस्था को समय से काम पूरा कर बिल्डिंग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। सोमवार को कमिश्नर दीपक रावत सुबह 12 बजे कैंसर इंस्टीट्यूट पहुंचे। उन्होंने निर्माणाधीन बिल्डिंग का बारिकी से निरीक्षण किया। उन्होंने काम की गुणवत्ता को परखने के साथ ही कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल के अधिकारियों से कई सवाल जवाब किए। इसके बाद उन्होंने इंस्टीट्यूट के बगल में स्थित बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्लांट में आने वाले वे...