बल्लभगढ़, अक्टूबर 28 -- फरीदाबाद के पास बल्लभगढ़ में बड़ा हादसा हो गया है। सेक्टर-70 स्थित निर्माणाधीन मलबरी काउंटी सोसायटी के ग्राउंड फ्लोर पर मंगलवार सुबह 27 साल के युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान आजमगढ़ निवासी यशवंत के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा। मंगलवार सुबह जब मजदूर निर्माणाधीन सोसायटी में काम पर पहुंचे, तो उन्होंने ग्राउंड फ्लोर पर एक युवक का शव पड़ा देखा। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक के कुल्हे सहित शरीर के कई हिस्से टूटे हुए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बीके अस्पताल भेज दिया। जांच में पता चला कि यशवंत मलबरी काउंटी सोसायटी के ईडब्ल्यूएस फ्लैट की दूसरी मंजिल पर...