बेगुसराय, मई 4 -- बखरी,निज संवाददाता। रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान एक महिला 25 फीट गहरे निर्माणाधीन सोख्ता यानि सेप्टिक टैंक में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना परिहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत परिहारा गांव के वार्ड संख्या 7 की है। घायल महिला की पहचान संतोष पोद्दार की 35 वर्षीय पत्नी सोनी देवी के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, वह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं और अंधेरा होने के कारण शौचालय निर्माण के लिए खोदे गए खुले गड्ढे में गिर गईं। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हुए और रस्सी व सीढ़ी की मदद से उसे बाहर निकालने का प्रयास किया। हालांकि गड्ढा काफी गहरा था, जिससे कोई भी नीचे उतरने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। इसी बीच गांव के युवक मनीष कुमार ने साहस दिखाते हुए सीढ़ी के सहारे नीचे उतरकर महिला को सुरक्...