भागलपुर, जून 25 -- पटना से आए इंजीनियर इन चीफ सुनील कुमार ने सुल्तानगंज पहुंचकर मंगलवार को निर्माणाधीन सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल का जायजा लिया। जानकारी लेते हुए समय पर काम पूरा करने को लेकर दिशा-निर्देश भी दिया। बारिश के कारण कार्य गति नहीं पकड़ पा रही है। विदित हो विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने मुख्यमंत्री से मिलकर बंद सुल्तानगंज-अगुवानी पुल का काम चालू करने की मांग की थी। विधायक ने बताया कि काम चालू होने के बाद 18 माह में काम पूरा कर लिए जाने का आश्वासन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...