उरई, नवम्बर 21 -- उरई। नलकूप विभाग परिसर में सीसी एवं नाली निर्माण कार्य से लेकर सुंदरीकरण कार्यों का सहायक अभियंता ने निरीक्षण किया। उन्होंने काम की गुणवत्ता परखी और ठेकेदार को दिशा निर्देश दिए। नलकूप विभाग परिसर में 98 मीटर सीसी के साथ दोनों ओर नाली का निर्माण हो रहा है। साथ ही सुंदरीकरण का भी कार्य जारी है। कुछ लोगों ने मानक विहीन कार्य के साथ बाल मजदूरों से काम की शिकायत की थी। इसी के मद्देनजर एसडीओ मनोज गुप्ता ने निरीक्षण किया। ठेकेदार को निर्देश दिया कि तेजी से काम कराकर समय से पूरा कराएं। काम में गड़बड़ी की शिकायत न मिले। अवर अभियंता को भी लगातार निर्माण कार्य का अनुश्रवण करने के निर्देश दिए और ठेकेदार को निर्देशित किया कि काम में गुणवत्ता के साथ समझौता न किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...